Khalistan Referendum in Canada: कनाडा के सबसे बड़े शहरों में शुमार टोरंटो के नजदीक ब्राम्टन (Brampton) शहर में दुनियाभर से दस हजार खालिस्तान (Khalistan) समर्थक जमा हुए। मौका था खालिस्तान रेफरेंडम (Khalistan Referendum) पर वोटिंग का। भारत सरकार के कड़े विरोध के बावजूद कनाडा की जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) सरकार ने इस वोटिंग को होने दिया। जिसका मकसद अलग खालिस्तान की मांग को पुनर्जीवित करना है। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में जानते हैं क्या है 93 साल पुरानी खालिस्तान की मांग, जिसके चलते देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और पंजाब के सीएम बेअंत सिंह (Punjab CM Beant Singh) को अपनी जान गंवानी पड़ी। सिर्फ इतना ही नहीं भारतीय सेना (Indian Army) को पंजाब में सिखों के पवित्र स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) को अंजाम देना पड़ा था।